एलाइड कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी क्यूलिनरी आर्ट्स एंड मैनेजमेंट मोहाली ने मनाया एनुअल डे कॉलेज को राजस्थान की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप सजाया गया

By Firmediac news Apr 17, 2024
Spread the love

 

मोहाली 17 अप्रैल ( गीता ) । एलाइड कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी क्यूलिनरी आर्ट्स एंड मैनेजमेंट ने अपने एनुअल डे जलसा 2024 को अपने मोहाली परिसर में मनाया, जिसमें एआईएचएम चंडीगढ़ के प्रिंसिपल सीतेश श्रीवास्तव सीआईएचएम चंडीगढ़ के प्रिंसिपल विशाल कालिया हॉलिडे इन पंचकुला से रितु और अभिषेक और होटल हयात रीजेंसी चंडीगढ़ से मनप्रीत कौर और लोकेश जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया।
कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज जसरोटिया ने बताया कि इस बार एनुअल डे को राजथानी थीम दिया गया था और उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023ः24 के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के बारे में भी जानकारी दी। कॉलेज को राजस्थान की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप सजाया गया था। इतना ही नहींए रेस्टोरेंटए खान.पान और छात्रों की पोशाक भी राजस्थानी थीम पर आधारित थी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी राजस्थानी संस्कृति के रंगों से भरपूर था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुईए जिसके बाद छात्रा रीटा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दींए जिनमें नाटी नृत्यए बॉलीवुड परफॉर्मेंसए राजस्थानी नृत्यए सोलो म्यूजिक परफॉर्मेंसए भांगड़ा आदि शामिल थे। शैक्षणिक सत्र 2023 .24 में आयोजित शैक्षणिक उपलब्धियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सीतेश श्रीवास्तव ने भी अपने भाषण में टीम एलाइड के प्रयासों को प्रोत्साहित किया और सराहना की। डायरेक्टर सुनाली जसरोटिया और प्रिंसिपल पंकज जसरोटिया ने इस आयोजन के लिए कर्मचारियों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बात की।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *