एसोसिएशन द्वारा बडमाजरा एवं जुझार नगर में सिलाई केन्द्रों पर कपड़े एवं आवश्यक उपकरण वितरण किए

By Firmediac news Aug 26, 2023
Spread the love


हम एसोसिएशन की ओर से ऐसे ही सहयोग करते रहेंगेःजगजीत कौर

मोहाली 26 अगस्त (गीता)। विधायक कुलवंत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत गांव बड़माजरा और जुझार नगर में सफलतापूर्वक चल रहे 2 सिलाई केंद्रों पर आज एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावी समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि जुझार नगर और बड़माजरा में चल रहे ये सिलाई केंद्र मैडम जसवन्त कौर की प्रेरणा से और पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभडा की देख रेख में सफलतापूर्वक चल रहे हैं, इन सिलाई केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र की बड़ी संख्या में लड़कियां आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई-कढ़ाई का काम सिखाया जा रहा है। इन केन्द्रों में सिलाई सीखने वाली छात्राओं के लिए महिला कल्याण संघ द्वारा छात्राओं को पेंटिंग एवं सिलाई कढ़ाई से संबंधित चादरें एवं अन्य आवश्यक वस्त्र वितरित किये गये।
महिला कल्याण एसोसिएशन की मैडम जगजीत कौर और खुशविंदर कौर ने कहा कि जैसे ही उनकी एसोसिएशन को इन दोनों सिलाई केंद्रों का ध्यान आया कि सैंटर में लड़कियां सिलाई-कढ़ाई का काम सीखने आ रही हैं। इसलिए हमने अपने एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक की और इन जरूरत का समाने बड़माजरा और जुझार नगर के सिलाई केंद्रों में वितरित करने का निर्णय लिया। इन दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में पूरे क्षेत्र की लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या शुरुआत की तुलना में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में बताते हुए पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभडा ने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लड़कियों में सुबह से ही पूरे उत्साह के साथ काम शुरू हो जाता है। इस दौरान जगजीत कौर, खुशविंदर कौर, हरमेश सिंह, साधु सिंह, गुरप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह ढिल्लों मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *