मोहाली 16 सितंबर (गीता)। शिवसेना हिंदुस्तान युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए कहा गया कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो से पूछना चाहते हैं कि कनाडाई सिख खालिस्तान के प्रति इतने आकर्षित क्यों है और इतने सारे खालिस्तान हिमायती सिख कनाडा में कैसे बस गए ? जबकि पंजाब के सिखों को हमारी पार्टी शिवसेना हिंदुस्तान की तरफ से समय-समय पर जागरूक किया जाने के कारण उनका खालिस्तान से मोह भंग हो गया है और वह इसमें रुचि नहीं रखते ।
गौतम ने कहा कि कनाडा में राजनीतिक पार्टियों और सत्ता में खालिस्तान हिमायती गतिविधियों के उदार रवैया से उत्साहित होकर कट्टरपंथी समूह सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे ) ने 29 अक्टूबर को कनाडा के शहर में खालिस्तान रेफरेंडम-2 करवाने का ऐलान किया है और इसके साथ ही एस.एफ.जे. की तरफ से एक कदम और आगे बढ़ाते हुए यह ऐलान करना कि हरदीप सिंह निजर के कत्ल के लिए भारतीय हाई कमिश्नर जिम्मेवार है या नहीं इस पर भी कनाडा की धरती पर रेफरेंडम करवाना बहुत ही निंदनीय है । गौतम ने कहा कि बहुत जल्द शिवसेना हिंदुस्तान की तरफ से एक मीटिंग की जाएगी, जिसमें रेफरेंडम-2 नाग रूपी फन को कुचलने के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान शेरे हिंद पवन कुमार गुप्ता की तरफ से की जाएगी ।