कुछ ही घंटे की झमाझम बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी

By Firmediac news May 29, 2023
Spread the love


अधिकांश सडकों के किनारे बारिश के बाद भी जमा हुआ पानी, पेवर ब्लाॅक धंसने लगे

मोहाली 29 मई (गीता)। मोहाली में सोमवार को शाम के समय तेज हवाओं के बाद अचानक से शुरू हुई झमाझम बारिश एक ओर जहां भीषण गर्मी से लोगों को निजात दिलाई । वहीं दूसरी ओर सडकों के किनारे और मार्केट के वाहन पार्किंगों में बरसाती पानी कापफी देर तक जमा रहा जिसके चलते राहगीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडा और टरेफिक लाइटें बंद होने के कारण यातायात काफी प्रभावित रहा और कई आम लोगों को यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए टरेपिफक को नियंतिरत करते हुए देखा गया । इसके अलावा बारिश का पानी सडकों के किनारे जमा होने के चलते कई जगहों पर पेवर ब्लाॅक धंसते और कुछ जगहों पर सडकों में होल पड जाने की जानकारी मिली है । हालांकि इस बारिश से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि नगर निगम को बारिश एवम मानसून से पहले बरसाती पानी के निकासी के उचित प्रबंध करना चाहिए और बारिश में अधिकारियों को बाहर निकल कर जरूर मुआयना करना चाहिए । क्योंकि नगर निगम के दावों की पोल खुल चुकी है । लोगों का कहना था कि यदि मोहाली में दो तीन दिन की बारिश हुई या कई घंटों की लगातार तेज बारिश हुई तो कापफी नुकसान ने न भी नहीं किया जा सकता है ।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *