नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए
मोहाली 28 अगस्त (गीता)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को मोहाली के आईएसएआर में आयोजित 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आज नई नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश का युवा प्रेरित हो रहा है और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य खुल गया है। उन्होंने सरकारी नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले सात बार राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है और हजारों नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। वहीं, इस 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेला कार्यक्रम में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मोहाली दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और इस दौरे के दौरान पंजाब पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।