मोहाली 1 अक्तूबर (गीता)। केंद्रीय विद्यालय मोहाली में 1 अक्टूबर 2023 को “कचरा मुक्त भारत“ थीम आधारित देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़े का समापन ‘ एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ ध्येय वाक्य के साथ हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य जागेश्वर के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे कार्यरत कार्मिकों द्वारा विद्यालय परिसर एवं उसके बाहर सफाई अभियान चला कर श्रमदान किया गया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा सामूहिक रूप से एकता और दृढ़ संकल्प के प्रण के साथ प्रतिज्ञा दिलवाते हुए समस्त कार्मिकों से देश की साफ-सफाई में अपना सहयोग सुनिश्चित करने की अपील की गई, साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ स्वयं को जोड़ते हुए समाज में आदर्श स्थापित करने की दिशा में पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया ।