मोहाली 8 अगस्त (गीता)। केंद्रीय विद्यालय एस.ए.एस नगर मोहाली में आयोजित तीन दिवसीय 52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में चंडीगढ़ संभाग के कुल 26 केंद्रीय विद्यालयों से 24 अनुरक्षकों के नेतृत्व में कुल 64 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने स्केटिंग, लॉन टेनिस एवं शतरंज खेल गतिविधियों भाग लिया। स्केटिंग के लिए खेल स्थल के रूप में (युनाइटेड रोलर स्कैटिंग क्लब), लॉन टेनिस के लिए (बी.डी.एम. स्कूल चंडीगढ़) एवं शतरंज के लिए (केंद्रीय विद्यालय मोहाली) को चयनित किया गया। उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतिभागियों द्वारा स्केटिंग (6 स्वर्ण, 6 रजत, 6 कांस्य) लॉन-टेनिस (2 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) शतरंज (3 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) पदक अर्जित करते हुए अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। आयोजन स्थल प्रभारी प्राचार्य जागेश्वर ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं खेल की दिशा में भविष्य की नई संभावनाओं को तलाशते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय खेल शिक्षिका श्रीमती सुनंदा बेरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।