केमिस्टों द्वारा बेची जाने वाली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त हुई पुलिस

By Firmediac news Sep 1, 2023
Spread the love


कहा, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

मोहाली 1 सितंबर (गीता)। मोहाली पुलिस उन केमिस्टों पर सख्ती दिखाने जा रही है जो नशे की लत वाले लोगों को नशीली गोलियां, कैप्सूल इंजेक्शन और ऐसे अन्य सामान बेचते हैं। डीएसपी सिटी- 2 हरसिमरन सिंह बल के कार्यालय में सब-डिवीजन 2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के केमिस्टों को बुला कर फटकार लगाई गई है कि अगर वे पकड़े गए या नशीली दवाएं बेचना बंद न किया तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख ने केमिस्टों से पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान में आवश्यक सहयोग देने की अपील की और कहा कि नशे की समस्या पर नियंत्रण के लिए सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है। बैठक की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि एसएसपी संदीप गर्ग के निर्देशों पर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई इस मीटिंग के दौरान नशीली दवाएं बेचने वाले केमिस्टों को सख्त फट कार लगाई गई है कि वह यह काम करना बंद कर दें, नहीं तो पुलिस ऐसा कदम उठाएगी। किसी भी परिस्थिति में व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान दवा विक्रेताओं को अपनी दुकानों में अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया ताकि इन दुकानों पर नशा खरीदने आने वाले नशेड़ियों की पहचान कर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को पूरा समर्थन दिया और कहा कि अगर कोई केमिस्ट नशीली दवाएं बेचता पकड़ा गया तो एसोसिएशन उसकी मदद नहीं करेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में सब डिवीजन सिटी 2, फेज 8, फेज 11, सोहाना और एयरोसिटी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सभी केमिस्टों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर थाना फेस 11 पुलिस स्टेशन के थाना प्रभरी नवीन पाल सिंह लहल, फेस 8 प्रभारी हिम्मत सिंह, थाना सोहाना से बर्मा सिंह, सांझ केंद्र 2 के प्रभारी पलविंदर सिंह, केमिस्ट एसोसिएशन के डॉ. बलजीत सिंह, संजय वर्मा सहित अन्य दवा विक्रेता मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *