कैरी ऑन जट्टा 3 के पोस्टर पब्लिक टॉयलेट पर लगाकर किया फिल्म का विरोध
– फिल्म में हिंदू धर्म की बेअदबी को लेकर एसएसपी मोहाली को दी गई शिकायत
मोहाली 3 Geeta पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 को लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया है। हिंदू समाज की तरफ से किस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। सोमवार को शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी की अगुवाई में फेज 2 के पब्लिक टॉयलेट के सामने इस फिल्म का विरोध किया गया। इस दौरान उनके साथ शिवसेना हिंद के पंजाब लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट चेतन शर्मा तथा अन्य सदस्य भी मौजूद थे। भट्टी ने कहा की फिल्म में एक सीन फिल्माया गया है जिसमें दिखाया कि हवन यज्ञ किया जा रहा है और पवित्र अग्नि फिल्मी कलाकार पानी की बाल्टियां भर कर डाल रहे हैं और हवन की पवित्र अग्नि का अपमान करके हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया एक अन्य फीमेल में जहां पुजारी हिंदू धर्म से संबंधित मंत्रोच्चारण कर रहा है उसे गलत तथा पाखंडी कहकर संबोधित किया जा रहा है।
परमिंदर भट्टी ने कहा ऐसा करके फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसको लेकर शिवसेना हिंदी की तरफ से एसएसपी मोहाली को शिकायत दी गई है। भट्टी ने कहा कि जिस प्रकार से फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है उसको लेकर शिवसेना हिंद द्वारा इस फिल्म के सभी कलाकारों का विरोध करते हुए पब्लिक टॉयलेट के बाहर प्रदर्शन किया गया और इस फिल्म के पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में चस्पा किए गए। ताकि इन कलाकारों को भी एहसास कराया जा सके कि हिंदू धर्म को गलत बताने वालों की असली जगह क्या है।