कोई मजहब नहीं सीखाता आपस में बैर रखनाः स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी
श्रीमद्भागवत कथा में भाजपा नेता व पूर्व पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत, व्यवास्था को देख कमेटी पदाधिकारियों की सराहना की
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 3 अक्तूबर । कोई मजहब नहीं सीखाता आपस बैर रखना। उपरोक्त वाक्य श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली में 1 से लेकर 7 अक्तूबर 2023 तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास श्री नंगली दरबार के स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी ने व्यक्त किए। इस दौरान उनहोंने हिन्दू सिक्ख के गुरूओं से जुडी कई ऐसी जानकारियां और कुर्बानियां को व्यक्त किया जिससे हमें अपने पुरातन समय और अपनी प्राचीन परंपरा, सभ्यता को किस तरह से जिंदा रखना है और क्या कुछ खोते जा रहे हैं के बारें में विस्तार सहित व्यक्त किया । जबकि कथा के दूसरे दिन कथा में एक ओर जहां भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया, वहीं कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रूपिंदर कौर रीना, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवम पूर्व पार्षद अशोक झा, पूर्व पार्षद एव आप आगू गुरमुख सिंह सोहल के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया और कथा व्यास के सामने भगवान श्री किशन के सामने नतमस्तक भी हुए । जबकि इससे पहले श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली से प्रधान देसराज गुप्ता, जे.पी.अग्रवाल, आर.के.कालिया, राज कुमार शर्मा, एम.पी.सूद, सतीश पीपट, अंशुल बांसल, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, इंदिरा गर्ग, दिनेश चंदन, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवम पूर्व पार्षद अशोक झा,राकेश गुप्ता,राकेश बंसल और गौतम जैन, बॉबी शर्मा, ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । इस मौके कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की और उनका हौंसला भी बढाया । उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम और ऐसी व्यवास्था में श्रद्वालुओं को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए और सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए आगे बढ कर काम करना चाहिए । इस दौरान मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि मंदिर में रोजाना भंडारा आयोजित किया जा रहा है और भंडारा सेवा लेने के लिए कई सेवादार आगे आ रहे हैं, लेकिन इस कथा के लिए एडवांस बुकिंग भंडारे की हो चुकी है, जो परमपिता प्रमात्मा की ही अपार किरपा है जिसके फलस्वरूप यह सब कुछ हो रहा है । इस दौरान मंदिर अध्यक्ष देसराज गुप्ता एवम उनकी समूची टीम, मंदिर के समस्त पुजारीगण, मुख्य पुजारी पंडित लक्की शर्मा विद टीम ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और कथा के समापन से पहले महा आरती और उसके बाद अटूट भंडारे का आयोजन रोजाना किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांय 3.30 बजे से 7.30 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।