खालसा और गुरमति शिक्षा संस्थानों के लिए पैन इंडिया हेल्थकेयर लंगर सेवा

By Firmediac news Sep 20, 2023
Spread the love

खालसा और गुरमति शिक्षा संस्थानों के लिए पैन इंडिया हेल्थकेयर लंगर सेवा

 

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 20 सितंबर। जीएमएफ के संस्थापक सरदार इंदर प्रीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों, विशेषज्ञ डॉक्टरों की शिक्षाप्रद और जानकारीपूर्ण वीडियो श्रृंखला, हेल्पलाइन नंबर, स्वास्थ्य सेवा सर्वेक्षण, जांच और उपचार सुविधाओं के रूप में बड़े पैमाने पर जागरूकता, निवारक और उपचार सहायता स्वास्थ्य देखभाल लंगर सेवा शुरू की गई है।
संपूर्ण भारत भर के खालसा और गुरमत शिक्षा संस्थानों जैसे स्कूल/कॉलेज/आईटीआई, विश्वविद्यालयों के शासी निकाय और प्रशासन के सदस्य, विभागों के प्रमुख (एचओडी), शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी, छात्र, कामकाजी कर्मचारी, पूर्व छात्र और उनके परिवार के लिए ये सुविधा ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ) और अरिहंत अस्पताल, देहरादून के द्वारा उपलब्ध करवाई गयी हैं। पहले चरण में पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिविरों और सुविधा विकास के कार्य किये जायेंगे । इसका उद्देश्य पूरे भारत में खालसा और गुरमत शिक्षा संस्थानों से जुड़े सभी लोगों के लिए सस्ती और समय पर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं बिना किसी दृष्टिकोण या सिफारिश के उपलब्ध कराना है। ये प्रस्ताब जो ग्लोबल मिडास फाउंडेशन ने अरिहंत अस्पताल को दिया था वो अरिहंत अस्पताल ने मंजूर करके अमल कर दिया है, जिसके अनुसार कैंसर, मोतियाबिंद, दिल का दौरा, आईवीएफ आदि जैसे परीक्षणों, उपचारों, सर्जरी और ऐसी अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर 30ः तक की रियायती छूट और प्राथमिकता और किडनी प्रत्यारोपण और डायलिसिस पर 20ः तक छूट दी गई है। इन सुविधाओं का लाभ अब देहरादून और चमोली के अरिहंत अस्पतालों में लिया जा सकता है। जीएमएफ द्वारा अरिहंत अस्पताल के सहयोग से एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है, जिसको प्राप्त करके संगत और पंथ द्वारा ऐसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *