खालसा काॅलेज मोहाली शायर शिव कुमार बटालवी के जन्म दिन को समर्पित समागम एवम संगीतमय महफिल का आयोजन
मोहाली 5 अगस्त (गीता)। फेस-3ए स्थित खालसा काॅलेज (अमरितसर ) आफ टैक्नोलाॅजी एैंड बिजनेस स्टैडीज मोहाली में बिरहा का सुलतान सिरमोर शायर शिव कुमार बटालवी के जन्म दिन को समर्पित समागम एवम संगीतमय महफिल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जंग बहादुर गोयल (प्रमुख लेखक, उपन्यासकार, अनुवादक) ने शिरकत की । इस दौरान एक ओर जहां काॅलेज प्रिंस्ीपल डा हरीश कुमार ने भी शिरकत किया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और विद्यार्थियों ने भी शिव कुमार बटालवी की कविता, और पंजाब साहित्य में उनके योगदान के बारे में अपने विचार साझा किए।
काॅलेज के समागार में आयोजित कार्यक्रम में एक के बाद एक कविता और गीत को संगीतमय तरीके से पेश किया गया कि कार्यक्रम में बैठे सभी श्रोतागण मंतरगुग्ध हो गए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल अमृतसर के एल्मुनि सदस्य स्वर्ण सिंह और युद्धवीर सिंह ने शिव कुमार बटालवी के गीत गा कर समां बांधा। इस अवसर पर सुखदेव सिंह ने शिव कुमार बटालवी के दो गीत समर्पित किये जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर कर स्वागत किया । वहीं पंजाबी लेखक संघ, चंडीगढ़ के महासचिव भूपिंदर सिंह मलिक ने शिव कुमार बटालवी और उनके परिवार से जुड़े कुछ यादगार पल साझा किए। जबकि प्रमुख लोक गायक आर.डी.केले ने शिव कुमार बटालवी के गीत गा कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के अंत में काॅलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने अपने शब्दों में सभी अतिथिगणों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया ।