मोहाली 8 सितंबर (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में मोहाली में सांस्कृति सप्ताह को मनाते हुए तीसरे प्रकल्प के अंतर्गत सदस्यों ने गाँव मोहाली स्थित खालसा पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिस में स्कूल की 6 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए मैडम चंदा, मैडम हरविंद्र कौर और मैडम पूनम रानी द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों की भुमिका निभाई गई। इस प्रतियोगिता में राज कुमारी और संजना की टीम ने प्रथम,प्रिया शर्मा और कूशी की टीम ने दूसरा तथा प्रिया यादव और गुरमीत कौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।विजयी टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया जबकि अन्य सभी टीमों को भी ईनाम देकर उत्साहित किया गया। तीनों जजों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति नेहा को अवार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले सतीश विज अध्यक्ष ऐम पी शाखा की ओर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। गुरदीप सिंह मेंटर द्वारा रंगोली सबंधित रोचक तथ्य बताते हुए भारत विकास परिषद सबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। हरिन्द्र सिंह डायरेक्टर खालसा पब्लिक स्कूल गाँव मोहाली ने संबोधन करते हुए,भारत विकास परिषद द्वारा करवाए जा रहे कामों की प्रसंशा की। अंत में अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा द्वारा सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान उपरांत की गई। इस अवसर पर सर्व गुरिंदर सिंह,अश्विनी शर्मा ,बलदेव राम,किरन बाला, राज बाला गौतम सुखविंदर कौर इत्यादि शामिल थे।