खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का चुनाव लडना, राज्य हित में नहींः रमेश वर्मा

By Firmediac news Apr 27, 2024
Spread the love

 

मोहाली 27 अप्रैल ( गीता ) । खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। यह बात उनकी मां बलविंदर कौर ने कही है। अमृतपाल सिंह की मां ने यह भी दावा किया कि उन पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है। खालिस्तानी समर्थक नेता फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। अमृतपाल और उसके 9 साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है।
ल्ेकिन ऐसे लोगों को यदि कोई चुनाव में वोट देता है और ऐसे लोग चुन कर आएंगें तो देश कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इन लोगों के पिछले कारनामों से अंदाजा लगाया जा सकता है जिसके चलते ये जेल की हवा खा रहे हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा मोहाली के सीनियर लीडर रमेश वर्मा ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में व्यक्त किया।
भाजपा नेता रमेश वर्मा का कहना है कि ऐसे खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी सोच वाले लोगों को पंजाब के लोग मंुह नहीं लगाएंगें, क्योंकि पंजाब के लोग राज्य में अमन-शांति के साथ-साथ राज्य का संपूर्ण विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय अमृतपाल सिंह जेल से बाहर थे , उस समय पंजाब के हालात और उनकी गिरफतारी के बाद जो जांच एजेंसियों ने उनकी और उनके साथियों को योजना और सेाच के कारनामों का खुलासा किया था वह किसी से छिपा नहीं है और पंजाब के लोग भलि भांति जानते हैं। उन्होंने लोसभा चुनाव पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा है कि पंजाब में लाॅ एैंड आॅडर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, जिसके चलते आप पार्टी के उम्मीदवारों को इस बार चुनाव प्रचार में लोगों की दुष्वारियों का काफी विरोध झेलना पड रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनते ही बाकी राजनीतिक पार्टियों से बढिया सरकार चलेगी और पंजाब खुशहाली की तौर पर रूख करेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *