धीआं तीज दीआं
गंाव जुझारनगर और बडमाजरा में विधायक कुलवंत सिंह के परिवारिक सदस्यों ने महिलाओं संग मनाया तीज का त्योहार
बेलियां पा डाला भांगडा-गिददा, कहा पंजाब का सभ्याचार अभी भी है जिंदा
मोहाली 31 जुलाई (गीता)। गंाव जुझारनगर और बडमाजरा में विधायक कुलवंत सिंह के परिवारिक सदस्यों ने महिलाओं संग धीआं तीज दीआं का त्योहार पूरी खुशी के साथ मनाया, इस मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह के परिवारिक सदस्य जिसमें उनके छोटे भाई की धर्मपत्नी, बहू और विधायक की बडी बहू ने गांव की महिलाओं के साथ तीज का पर्व मनाया और झूले झूले और बोलियां डाल कर गिददा भी डाला। इस मौके पर विशेष तौर पर गांव कुंभडा की आम आदमी पार्टी पार्षद मैडम रमनप्रीत कौर कुंभडा, आप लीडर हरमेस सिंह कुंभडा, पूर्व पार्षद जसबीर कौर अतली, चरनजीत कौर गमाडा, के अलाव ा मुख्यातिथि के तौर पर आप लीडर कुलदीप सिंह समाना की धर्मपत्नी रजिंदर कौर, बहू खुशबू, विधायक कुलवंत सिंह की बडी बहू संदीप कौर ने शिरकत किया और यहां पर आप पार्टी विधायक कुलवंत सिंह की अगुुवाई में चलाए जा रहे सिलाई सैंटर की महिलाओं और लडकियों का हौंसला अफजाई भी किया। इस दौरान मुख्यातिथियों ने कहा कि इन लड1कियों और महिलाओं को तीज का पर्व मनाते हुए देख ऐसानहीं लगता कि पंजाब का अमीर बिरसा कहीं गुम हो रहा है, बलिक जिंदा है और हमें अपने बिरसे को संभाल कर रखना अति जरूरी है। इस दौरान अन्य लोगों के अलावा मैडम वरिंदर कौर,हरजीत कौर, गोगा जी बडमाजरा,इन्द्रजीत कौर सहित कुलदीप कौर,हरजीत कौर, सुखप्रीत कौर, तरनजीत कौर, साधू सिंह, सुरमुख सिंह, गुरदीप सिंह और रछपाल सिंह ढिललों भी उपस्थित थे ।