गंाव लखनौर में दो पानी की टैंकियां, एक बंद लोगों को हो रही पेजयल की किल्लत,जल्द दूर हो समस्या

By Firmediac news Oct 24, 2023
Spread the love

मोहाली 24 अक्तूबर। जिला मोहाली के गांव लखनौर में पीने के सरकारी पानी को लेकर हर वर्ग परेशान है और हमारी लगातार मांग के बाद भी मोहाली प्रशासन और सरकार सो रही है। पिछले काफी समय से गांव लखनौर के निवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन सुन नहीं रहा है। गांव में दो पानी की सरकारी टंकियां हैं, लेकिन उनमें पर्याप्त पानी नहीं है, एक बोर फैल हो गया है, जो काफी समय से बंद पडा है, अब दूसरी मोटर भी खराब हो गई है, क्योंकि एक में दिन में एक बार ही पानी आता है। उपरोक्त जानकारी कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने गांव में पेयजल सप्लाई की बदहाल व्यवास्था के बारें में जानकारी लेने के बाद व्यक्त की।
उन्होंने पेयजल की बदहाल व्यवास्था को दुरूस्त करने के लिए संबंधित वाटर सप्लाई के एक्सियन बात हुई थी। उन्होंने बताया कि गांव की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए गांववासियों को बगल के सेक्टर 89 पानी देने के लिए पानी की पाइप लाइन जोड दी गईं, लेकिन हालात यह है कि ज जब सेक्टर 89 की जल लाइनों से गांव के लिए पानी छोड़ा जाता है, तो एक महीना बीत जाने के बाद भी अगले चार घरों के अलावा गांव तक पानी नहीं पहुंचता है। उन्होंने बोर फेल हो चुके हैं और लोग काफी उदास हैं। गांव की आबादी भी ज्यादा है, जिसके चलते उनकी जरूरत के मुताबिक रोजाना उनको पानी नहीं मिल पा रहा है, इसलिए उनकी प्रशासन और सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस महत्वपूर्ण समस्या का तुरंत समाधान निकाला जाए और समस्या का समाधान किया जाए।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *