मोहाली 31 मई (गीता)। शास्त्री मॉडल स्कूल फेज-1 के नन्हे-मुन्नों बच्चों द्वारा बुधवार को स्कूल में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके नर्सरी से यूकेजी तक के करीब 100 बच्चों ने संगीत की धुनों पर अपने क्लास टीचर्स के साथ पूल के ठंडे पानी में मस्ती की। फिर बच्चों के साथ मिल कर गर्मी के ठंडे फल तरबूज का लुत्फ उठाया। विद्यालय प्रिंसीपल श्रीमति आर. बाला ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां दिमाग को तरोताजा रखती हैं और बच्चों का मानसिक विकास भी करती हैं। अच्छे पर्यावरण के लिए अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा भी बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूल में गेंद, गुब्बारे व अन्य खिलौनों से तरह-तरह के खेल खेले तथा शिक्षक ने छोटी-बड़ी वस्तुओं में अंतर बता कर शिक्षा से जुड़े अन्य कई खेल खेले, जिनका उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन करना था। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी मर्जी से कविताएं और गीत गाए।
Related Post
Top Stories
खेलकूद
चंडीगढ़
ज्योतिष/धर्म
ट्राईसिटी
देश
पंचकूला
पंजाब
मनोरंजन
मोहाली
विदेश
हरियाणा
हेल्थ