गांव कुंभडा के लोगों ने बलविंदर सिंह कुंभडा की अध्यक्षता में प्रापर्टी टैक्स के विरोध में जताया रोष, कहा गांव में हो रहा आए दिन अवैध निमार्ण, साफ-सफाई का बुरा हाल fफर कैसा प्रापर्टी टैक्स

By Firmediac news Sep 9, 2023
Spread the love

गांव कुंभडा के लोगों ने बलविंदर सिंह कुंभडा की अध्यक्षता में प्रापर्टी टैक्स के विरोध में जताया रोष, कहा गांव में हो रहा आए दिन अवैध निमार्ण, साफ-सफाई का बुरा हाल पिफर कैसा प्रापर्टी टैक्स
नगर निगम मोहाली सहित सरकार को चेतावनी, किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा टैक्स, अन्य गांवों के लोगों को इक्टृठा कर करेंगें संघर्ष

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 9 सितंबर (गीता)। मोहाली नगर निगम के अधीन रहने वाले गरीब लोगों को न तो किसी प्रकार की कोई नौकरी है और न ही कोई कारोबार इसके बावजूद नगर निगम मोहाली और मौजूदा पंजाब सरकार की ओर से लोगों के घरों में प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने की पफरमान वाली नंबर प्लेट लगाई जा रही है जिसे निगम की ओर से जल्द से जल्द जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन यह प्रापर्टी टैक्स गैर कानूनी ढंग से गांवों के लोगों पर थोपा जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगें और जरूरत पडी तो इसके लिए नगर निगम मोहाली के अधीन आने वाले छह अन्य गांवों के लोगों को इकटृटा करके विशाल धरना प्रर्दशन व संघर्ष किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी अत्याचार एवम भ्रष्टाचार फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष बलविंदर सिंह कुंभडा ने पार्क अस्पताल एवम गांव के पास गांववासियों की सहयोग से प्रापर्टी टैक्स के खिलाफ लगाए गए धरने में मीडिया कर्मियों से अपनी बात करते हुए व्यक्त की। इस मौके धरने में नाजर सिंह, गुरचरन सिंह, सुरिंदर सिंह, सतीश कुमार , राजदीप सिंह, सुखविंदर सिंह ,नवजीत सिंह , मंजीत सिंह, गुरनाम कौर कुंभडा पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर, परमजीत कौर, सुनीता राणी, सेनियां रानी के अलावा गांव के अन्य लोग उपस्थित थे जिनमें महिलाएं -पुरूष नौजवान भी शामिल थे।
प्रापर्टी टैक्स के संबंध में धरने पर बैठे लोगों ने थोडी देर सडक पर आ कर सरकार के खिलापफ नारेबाजी भी की और कहा कि चुनाव के दिनों में सरकार के प्रतिनिधि व अन्य लोग बडी -बडी बाते करते हैं और वोट लेने के बाद अपने वायदे भूल जाते हैं, बलविंदर सिंह कुंभडा ने कहा कि नगर निगम कके अधीन आने वाले छह गांवों में धडल्ले से सात-सात मंजिला गैर कानूनी इमारते रातों-रात बनाई जा रही है और नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी चुन करके हाथ पर हाथ रख बैठे हैं जिसमें भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है, वहीं दूसरी जब कोई गरीब व्यक्ति छोटा सा भी अपना घर बनाता है तो उन्हें तंग परेशान किया जा रहा है और नोटिस निकाले जा रहे हैं। कुंभडा ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक बार इन अधिकारियों की संपति की जांच करवा ले सब पता चल जाएगा कि क्या कुछ हो रहा है, इसके अलावा प्रापर्टी टैक्स पिछले कई सालों का पुराना जमा करवाए जाने को ऑनलाइन और आफलाइन कहा गया है जो कि सरासर गलत है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा व यदि निगम ने अपना फैसला न बदला तो संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *