श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया
मोहाली 6 सितंबर (गीता)। गांव कुंभडा में बाबा नीम नाथ मंदिर कमेटी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पाली कुंभडा की टीम ने कीर्तन किया और कृष्ण का गुणगान किया। इस अवसर पर पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाली गई और ग्रामीणों ने जगह-जगह लंगर लगा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान बलविंदर सिंह कुंभडा, मंजीत सिंह कुंभडा और हरदेव ज्वैलरस ने लंगर लगा कर यात्रा का स्वागत किया और मंदिर समिति के प्रबंधन को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान नरेंद्रजीत अत्री, सचिव अमनदीप शर्मा, कैशियर अमनदीप कौशक, सीता राम, रजनीश, जय पाल, अरविंद, हरदीप सिंह, लाभ सिंह, ज्ञानी काका सिंह, नैब सिंह, अजैब सिंह, गुरनाम सिंह राणा, हरि प्रसाद, बालमकंद , सुखदेव, राजीव व विक्की आदि मौजूद थे।