दानदाताओं की आस्था ऐसी कि एक नहीं कई लगजरी कारे, टरक और माया भेंट किया जा चुका है
मोहाली 25 अगस्त (गीता)। नजदीकी गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में कार सेवा के लिए सेवादार ने अपनी टाटा कंपनी की कार भेंट की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि दानकर्ता सेवादार ने अपनी गाड़ी के सभी दस्तावेज गुरुद्वारा सिंह शहीदा के नाम पर गुरुद्वारा सिंह शहीदा को सौंप दिए हैं, उन्होंने कहा कि आयोजन समिति और सेवकों ने एकत्रित होकर देग प्रसाद और अरदसियों सिंह से दानदाता के उज्जवल भविश्य के लिए प्रार्थना की ।
प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले भी गुप्त एवं प्रत्यक्ष दानदाताओं द्वारा समय-समय पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के असवारा साहिब को वातानुकूलित बसें, क्वॉलिस, महिंद्रा मराजो, स्कॉर्पियो, 3 मारुति इको, मारुति वर्सा गाड़ियाँ भेंट की जा चुकी हैं। इसके साथ ही कार सेवा के लिए वाहन टाटा 207, टाटा 709, 2 महिंद्रा अर्जन ट्रैक्टर, 2 स्वराज ट्रैक्टर, 1 फोर्ड ट्रैक्टर, महिंद्रा पिकअप, 2 महिंद्रा यूटिलिटी, महिंद्रा कैंपर, अशोका लीलैंड ट्रक, महिंद्रा मिनी ट्रक 3200, टाटा एलपी ट्रक और असीमित माया, सोना आदि भेंट किये जा चुके हैं। इस मौके पर दानदाता सेवादार ने कहा कि वह इस तीर्थ से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और दानदाता सज्जनों द्वारा भेंट की गई गाड़ियों से प्रभावित होकर वह इस वाहन को भी सेवा के लिए भेंट कर रहे हैं।