गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में दसवीं का दिवस आज श्रद्वा-भाव से मनाया जाएगा
मोहाली 29 मई (गीता)। सोहाना गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में 30 मई को दसवाीं पावन पर्व बड़ी श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन की खुशी में सुबह 9ः00 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगें उसके बाद दिन भर धार्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री दरबार साहिब जी अमृतसर की हजूरी रागी, अंतरराष्ट्रीय पंथक ढाडी जत्थों, सिंह साहिब ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना, श्री दरबार साहिब अमृतसर और उच्च कोटि की पंथ पसिद्ध प्रचार संगत ने दिन भर कथा, कीर्तन, कविशरी और गुरमति विचार के माध्यम से हरि जस कर गा कर निहाल करेंगें। सुबह 10 बजे से विशाल अमृत संचार का आयोजन होगा। पूरे दिन गुरु का अटूट लंगर लगाया जाएगा।