चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फीबा इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग सीज़न 2 का हुआ आगाज
Ø सीजन की कुल पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये है और इस साल का चैंपियन शंघाई में फीबा 3×3 चैलेंजर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा
मोहाली, 18 जून 2023( ): बहुप्रतीक्षित इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल) के सीजन 2 का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। पहला राउंड 18 जून तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और बेंगलुरु में हो रहा है। नेशनल फाइनल्स 30 जून से 2 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित अपने उद्घाटन सत्र की जबरदस्त सफलता को आगे बढ़ाते हुए इस लीग ने लीग चरण के दौरान चार प्रमुख स्थानों पर बास्केटबॉल का शानदार एक्शन देकने को मिले। इस लीग के लिए चंडीगढ़ (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ग्राउंड), बेंगलुरु (आउटडोर, श्री कांतिरीवा स्टेडियम), नोएडा (जेपी स्टेडियम) और पुणे (डेक्कन जिमखाना) को चुना गया है। इस लीग का नेशनल फाइनल्स बेंगलुरु के प्रतिष्ठित श्री कांतिरीवा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे।
इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के लिए पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये से अधिक है। आईएनबीएल 3×3 सीज़न 2 नेशनल फाइनल में पुरुषों के वर्ग के विजेता फीबा 3×3 वर्ल्ड टूर शंघाई चैलेंजर (जो एक तरह से चेंडगू फीबा 3×3 वर्ल्ड टूर मास्टर्स के लिए एक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है) खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगे, जो इस लीग की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी और फीबा 3×3 मान्यता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन द्वारा प्रायोजित इस लीग के लिए 700 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया है जो बास्केटबॉल और इस लीग के प्रति बढ़ती लोकप्रियता और व्यापक उत्साह को प्रदर्शित कर रहा है। शहरों में खेले जाने वाले इस ओपन फीबा 3×3 प्रायोजित प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे आईएनबीएल का मुख्य उद्देश्य है सभी बास्केटबॉल खिलाड़ियों को भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना।
एचएआई (हेडस्टार्ट एरिना इंडिया) के अध्यक्ष और निदेशक रूपिंदर बराड़ ने बड़े उत्साह से बताया कि, “आईएनबीएल 3×3 सीज़न 2 की शुरुआत भारत के चोटी के बास्केटबॉल प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। हमारे पहले 3×3 टूर्नामेंट की जबर्दस्त सफलता के बाद हम सभी स्तरों पर खेल के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं जिसका इस प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रतिनिधित्व देखा गया था। हमारा अंतिम उद्देश्य वैश्विक स्तर पर भारतीय बास्केटबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्चस्तरीय प्रतियोगिता प्रदर्शित करना है।”