चौथे पतिशाह धन धन श्री गुरु रामदास जी की 489वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

By Firmediac news Oct 30, 2023
Spread the love

 

मोहाली 30 अक्तूबर (गीता)। चौथे पतिशाह श्री गुरु रामदास जी की 489वीं जयंती यहां के नजदीकी गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इसी खुशी में सुबह 9ः00 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी का भोग डाला गया, जिसके बाद दिन भर धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बीबी कुलजीत कौर और लुधियाना से आई इंटरनेशनल ढाडी ग्रुप की महिला संगत को चौथे पतिशाह धन धन श्री गुरु राम दास जी के जीवन एवम गुरु साहिबान जी द्वारा श्री हरमंदिर साहिब जी के निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाई प्रीतम सिंह प्रीत हजूरी रागी श्री पौंटा साहिब ने अपने रस भिन्न कीर्तन के माध्यम से भक्तों को गुरु के साथ एक जुट करने का प्रयास किया। इसके अलावा भाई गुरमीत सिंह जी हजूरी रागी श्री फतेहगढ़ साहिब जी, भाई कुलदीप सिंह श्री अमृतसर साहिब जी, भाई मेहर सिंह जी श्री पंजोखरा साहिब जी, भाई इंद्रजीत सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब जी, भाई सरूप सिंह, बीबी उत्तमजीत कौर , सुखमनी सेवा सोसायटी के भाई जगमीत सिंह के जत्थों के अलावा गुरुद्वारा सिंह शहीदां के जत्थों के अलावा भाई जतिंदर सिंह, भाई नितिन सिंह, भाई गुरमीत सिंह, भाई इंद्रजीत सिंह और भाई जसवंत सिंह ने कथा, कीर्तन, कविशरी तथा गुरमति के माध्यम से संगत को निहाल किया। विचार। सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस दिन के उपलक्ष्य में दरबार साहिब जी को अंदर और बाहर सजाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने यहां के पवित्र सरोवर में स्नान किया। इस मौके अटूट लंगर भी लगाया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 12 नवंबर को बंदी छोड़ दिवस बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और उन्होंने बताया कि इस दिन सुबह 9ः00 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी का भोग डाला जाएगा और इसके बाद श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी जत्था, अंतरराष्ट्रीय पंथक ढाडी जत्था और उच्च कोटि के पंथों के प्रसिद्ध प्रचारक पूरे दिन हरि जस का पाठ कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। इस मौके गुरु का लंगर अटूट लगाया जाएगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *