जब तक राष्ट्र का सिंहासन धर्म के सिंहासन के प्रभाव में रहता है, तब तक राष्ट्र का कल्याण होता रहता है, परंतु जब धर्म का सिंहासन राज्य के सिंहासन के प्रभाव में आ जाता है, तो संपूर्ण राष्ट्र को हानि होती है – परम अयोध्या धाम के पूज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि महाराज
Firmedia C News Channel Mohali Team
मोहाली 26 अगस्त ( ) नगर निगम मोहाली के अधीन गांव शाहीमाजरा स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-5 मोहाली में 23 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चौथे दिन कथावाचक श्री इन्दरमनी जी महाराज ने एक संदेश दिया उन्होंने कहा कि जब तक राज्य का सिंहासन धर्म के सिंहासन के प्रभाव में रहता है, तब तक राष्ट्र का कल्याण होता रहता है, लेकिन जब धर्म का सिंहासन राज्य के सिंहासन के प्रभाव में आ जाता है, तो राष्ट्र का कल्याण होता है, तब संपूर्ण राष्ट्र को कष्ट होता है, इसलिए राष्ट्र के भीतर धर्म के सिंहासन के प्रभाव में रहना चाहिए| इस दौरान आयोजित श्री महाशिव पुराण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस कार्यक्रम के दौरान श्री सनातन धर्म शिव मंदिर कमेटी और महिला मंडल कमेटी के पदाधिकारी राम कुमार शाहीमाजरा, दलीप सिंह, बलविंदर सिंह और इंद्रपाल कश्यप सहित एनके वर्मा, विशेष सहायक पूर्व पार्षद अशोक झा, दिनेश अरोड़ा, अशोक कुमार मित्तल, अमित पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री महा शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है और कथा के बाद महाआरती का आयोजन किया जा रहा है और भक्तों के लिए अटूट भंडारा भी लगाया जा रहा है.