टाइनोर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
शिविर में 250 के करीब लोग रक्तदान करने पहुंचे , 230 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ
मोहाली 20 अगस्त (गीता)। टाइनोर के संस्थापक डॉ. पी जे सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कंपनी ने रक्तदान की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस पहल के जरिये कंपनी ने संपूर्ण कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पेश किया। डॉ. पीजे सिंह का मकसद भारत की इस सबसे बड़ी ऑर्थोपेडिक अप्लायंसेज निर्माता को एक ऐसे वैश्विक हेल्थकेयर ब्रांड में तब्दील करना है जो न सिर्फ पूरे देश के चिकित्सकों द्वारा सराहा जाए, बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान हासिल करने में सफल हो। समाज की मदद करना डॉ. पीजे सिंह के मूल्यों का मुख्य हिस्सा है और टाइनोर उनके सराहनीय कार्यों के साथ समाज को शिक्षा, पर्यावरण, सस्टेनेबिलिटी, व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में विभिन्न सीएसआर पहलों के जरिये मदद प्रदान करना चाहती है। चंडीगढ़ के प्रख्यात इनर व्हील क्लब की भागीदारी में साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में गत दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। टाइनोर ने अस्पतालों में रक्त आपूर्ति की गंभीर किल्लत को भली भाँति समझा और इसे पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया। साथ ही इस रक्तदान शिविर ने कंपनी के कर्मियों से सक्रिय भागीदारी के साथ अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति का प्रचार करने में भी मदद की। इस मौके रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डाक्टर मनीष रोटरी क्लब, डाक्टर वंदना नरूला व उनकी समूची टीम उपस्थित रही।
टाइनोर उत्कृष्टता की निरंतर खोज में सराहनीय योगदान देने वाले कंपनी के संस्थापक डॉ. पी जे सिंह ने इस अवसर कहा, ‘मोहाली में इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं यह बताने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि एकत्रित सभी रक्त का इस्तेमाल आपात स्थिति के दौरान जरूरत पड़ने में किया जा सकेगा। मुसीबत के समय में रक्त एक जीवनरक्षक का काम करता है और वह जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है। पर्याप्त रक्त आपूर्ति बनाए रखने की जरूरत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसी को ध्यान में रखकर हम सभी रक्तदान शिविर के लिए एकजुट हुए हैं। यह अवसर उस महत्वपूर्ण योगदान की याद दिलाता है कि किस तरह से नियमित रक्तदान अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने और समाज के कल्याण में मदद कर सकता है। मैं टाइनोर के उत्पादों के जरिये असीमित जीवन निर्माण में भरोसा रखता हूं, लेकिन इससे भी ज्यादा मैं समाज में योगदान जारी रखने और स्थायी आजीविका की गुणवत्ता प्रदान करने में मदद करने के लिए अपने वादे पर प्रतिबद्ध हूं। मैं इस अवसर पर न सिर्फ अपने कर्मचारियों की भागीदारी, बल्कि मोहाली के लोगों के उत्साह को देखकर भी खुश हूं और भविष्य में ऐसे कई अन्य रक्तदान शिविर तथा सीएसआर कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा रखता हूं।’