हैट्रिक जीत
ट्राइडेंट ग्रुप के ब्रांडिंग स्टूडियो ने लगातार तीसरी बार भारत के बेस्ट इन हाउस स्टूडियो अवार्ड को जीता
प्रत्येक ट्राइडेंट उत्पाद को विशिष्ट बनाने के लिए ज्वलंत कल्पना और नवीन विचारों के साथ, ट्राइडेंट के ब्रांडिंग स्टूडियो ने 150 से अधिक देशों में अपने ग्राहकों को संतुष्ट किया
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 11 अक्तूबर । भारत के सबसे प्रतिष्ठित डिजाइन शो श्इंडियाज बेस्ट डिजाइन अवार्ड्सश् (आईबीडीए ) में ट्राइडेंट ग्रुप के ब्रांडिंग स्टूडियो को भारत में बेस्ट इन-हाउस डिजाइन स्टूडियो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब डिजाइन इंडिया मैगजीन द्वारा शुरू किए गए इस प्रतिष्ठित अवार्ड को ट्राइडेंट ग्रुप ने प्राप्त किया है।इंडियाज बेस्ट डिजाइन अवार्ड्स (आईबीडीए) एक प्रतिष्ठित मंच है जो डिजाइन स्टूडियो को उनके विशेषज्ञ कार्य, नैतिक व्यावसायिक प्रक्रियाओं और पारदर्शिता के लिए सम्मानित करता है। यह भारत की सर्वोत्तम और प्रतिभाशाली डिजाइन टीमों और प्रोजेक्टों को मान्यता देता है।
ट्राइडेंट के ब्रांडिंग स्टूडियो में भारत के विभिन्न प्रांतों से कलाकार शामिल हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन जैसे प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों में आया हुआ हर सदस्य एक कुशल पेशेवर है जो उनके संचार और डिजाइन प्रयासों में ट्राइडेंट की वेल्यूज और कोर ब्रांड एसेंस बरकरार रखते हैं। हाल ही कंपनी द्वारा शुरू किए गए श्पैसेज टू इंडियाश् कैंपेन को दुनिया भर के हितधारकों से सराहना मिली है। विशिष्ट प्रोजेक्टों को पूरा करने से लेकर ऐसे कैंपेन बनाने तक जो कि दर्शकों पर व्यापक स्तर पर प्रभाव डालते हैं, ट्राइडेंट की डिजाइन टीम अपनी रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और बाजार के रुझानों की गहरी समझ के कारण हमेशा सबसे अलग खड़ी होती है।
टीम को बधाई देते हुए कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस, पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने कहा, ”हमारा उद्देश्य दुनिया भर में हमारे ग्राहकों के लिए अनुकरणीय अनुभव वाले इनोवेटिव प्रोडक्ट्स प्रदान करना है। यह अवार्ड उत्पाद के प्रत्येक चरण में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति ट्राइडेंट की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। मैं टीम द्वारा किए गए अद्भुत प्रयासों को पहचानने के लिए आईबीडीए को भी धन्यवाद देता हूं। आईबीडीए उद्योग जगत के पेशेवरों, प्रसिद्ध डिजाइनरों और रचनात्मक विशेषज्ञों को अपने उत्कृष्ट डिजाइन कंपैनों को प्रदर्शित करने के लिए एक साथ लाता है। पुणे में आयोजित डिजाइन इंडिया शो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनरेटिव मॉडल्स को इनोवेटिव तरीके में एकीकृत करने के साथ ही साइकोलॉजी ऑफ डिजाइन व कंज्यूमर बिहेवियर के बारे में भी चर्चा की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में ब्रांड बिल्डिंग व भविष्य में कैसे ब्रांड की पहचान बनाई जाए आदि विषयों पर ज्ञानवर्धक भाषण भी दिए गए।
ट्राइडेंट ग्रुप के बारे में:
मेहाली,ट्राइडेंट लिमिटेड भारतीय व्यापार समूह और वैश्विक खिलाड़ी, ट्राइडेंट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इसका मुख्यालय पंजाब के लुधियाना में स्थित हैं। ट्राइडेंट लिमिटेड एक वर्टीकली इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल (यार्न, बाथ व बेड लिनेन), कागज (व्हीट स्ट्रा बेस्ड) का निर्माता है। ट्राइडेंट के तौलिये, धागे, बेडशीट और कागज व्यवसाय ने वैश्विक पहचान अर्जित की है और भारत और दुनिया भर में लाखों ग्राहकों को संतुष्ट कर रहे हैं।