डाक्टर रविन्द्र कुमार ने वाटर सैनीटेशन बैक्टरियोलाॅजी विभाग के कर्मचारियों संग लोगों को किया जागरूक
मोहाली Geeta । मोहाली के गांव कंबाला में लोगों को दूषित पेयजल पीने से बचने और उनकी पहचान आदि के बारें में वाटर सैनीटेशन बैक्टरियोलाॅजी विभाग के कर्मचारियों संग मिल कर फैमिली क्लीनिक के डाक्टर रविन्द्र कुमार ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उनकी टीम द्वारा गांव के लोगों को पानी के सैंपल फेल होने पर क्लोरिन की गोली को कैसे पानी में मिलना है और उसके दूबारा इस्तेमाल के बारें में विस्तार सहित जानकारी दी गई। इस दौरान बीमारियों से बचने के लिए लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह भी दी गई। डाक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि गांव कंबाला के विभिन्न घरों से लगभग 15 के करीब पानी के सैंपल इक्टृठे किए गए जिनकी रिर्पोट विभाग की ओर से 24 घंटे के बाद सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह की रहनुमाई में यह कार्य किया जा रहा है और विधायक कुलवंत सिंह लगातार बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और पीडित लोगों की समस्याओं को हल करवाने में लगे हुए हैं। इस मौके पर विशेष तौर पर गुरमुख सिंह , पूरन सिंह, हरप्रीत सिंह और ब्लाॅक को-आर्डीनेटर इन्द्रजीत सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।