डॉ. एसएस आहलूवालिया ने मध्यादेशीय वैश्य भवन बनाने का आश्वासन दिया
Firmedia C News Channel Team
मोहाली, 10 सितंबर 2023: मध्यादेशीय वैश्य महासभा मोहाली, पंजाब द्वारा आज संत श्री बाबा गणिनाथ जी की जयंती मनाने के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर, फेज 11, मोहाली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश सचिव एवं जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मध्यादेशीय वैश्य महासभा, पंजाब के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गणेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव तथा बड़ी संख्या में मध्यादेशीय वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने डॉ. एसएस आहलूवालिया को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि मध्यादेशीय वैश्य समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पंजाब और मोहाली में रहते हैं। उन्होंने डॉ. आहलूवालिया के ध्यान में लाया कि मोहाली में मध्यादेशीय वैश्य समुदाय के लिए कोई भवन नहीं है, इसलिए कृपया उन्हें मोहाली में अपने समुदाय के लिए भवन बनाने के लिए प्रशाशन से जगह दिलाने में मदद करें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. आहलूवालिया ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब में हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है, सरकार पंजाब के हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कर रही है। मान सरकार हर समुदाय के लोगों का सम्मान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो भवन के निर्माण की मांग मध्यादेशीय वैश्य समुदाय द्वारा रखी गई है, उसके लिए वह आश्वासन देते हैं कि वह इसके लिए जल्द ही हलका विधायक कुलवंत सिंह के साथ डिप्टी कमिश्नर मोहाली से मिलेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के कार्यालय से भी संपर्क किया जाएगा और जल्द ही मोहाली में मध्यादेशीय वैश्य समुदाय के लिए भवन बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर मध्यादेशीय वैश्य समाज के लोगों के अलावा आम आदमी पार्टी मोहाली की पूरी टीम मौजूद रही। इनमें जिला युवा अध्यक्ष मोहाली, अनु बब्बर, गुरजीत सिंह मटौर, उपाध्यक्ष ट्रेड विंग मोहाली, अमित जैन, जिला उपाध्यक्ष मोहाली महिला विंग, स्वर्ण लता, मंडल अध्यक्ष, हरविंदर कौर, मंडल अध्यक्ष, तरूणजीत सिंह पप्पू, मंडल अध्यक्ष, अतुल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।