ढोल , भांगड़ा एवम गिद्धा के साथ रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया गया  तीज का त्योहार*

By Firmediac news Aug 13, 2023
Spread the love
*रंजीता महता रही मुख्य अतिथि*
*गुरबल कौर बनी बेस्ट तीज क्वीन*
Firmedia c news channal team
अगस्त को पंचकुला इंडस्ट्रियल एरिया के पॉपुलर ऑटोकेयर मे रेनबो लेडीज क्लब द्वारा तीज का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमे सैकड़ों महिलाओ ने हिसा लिया बेस्ट तीज क्वीन का भी चयन किया गया जिसमे लुधियाना से आई गुरबल कौर को तीज क्वीन का टाइटल दिया गया। सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड हरा एवम पंजाबी  रखा  गया  था। जिसमे सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर  लग रही  थी। कार्यकर्म में शोरुम को बहुत ही सूंदर एवं पंजाब के कल्चर जैसा  सजाया गया था ऐसा लग रहा था की  हम पंजाब के किसी  गांव में आ गए हो | रेनबो लेडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया कि इसका आयोजन पॉपुलर ऑटोकेयर एंव रेनबो क्लब के सहयोग से किया गया । कलब की महिलाओं ने  पंजाबी गानो एवम ढोल पर खूब डांस किया |  इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओ ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया किसी ने गिद्दा किया तो किसी ने भंगड़ा । सभी महिलाओ को पुरस्कृत कर  उनका हौसला बढ़ाया  गया |  इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं , गेम्स , क्विज आदि भी खेले गए । कई तरह के टाइटल्स एवम सबटॉटल्स भी दिए गए। इस त्योहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिलाओ ने तो कई दिन पहले से ही गिद्धे की तयारी शुरू कर दी थी। ऊषा गर्ग , संतोष गर्ग, गुरबल , कमलेश गेरा, जसविंद्र द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मुख्य अतिथि शिरकत की। मदर हुड हॉस्पिटल मोहाली के गाइनीकोलोजिसट डाक्टर इकवाली गुप्ता, किन्नर समाज की हेड गुरु रवीना जी , दिनेश सरदाना जी , मंजू बाला जी ने विशेष अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पॉपुलर ऑटोकेयर के एमडी सुनील अरोरा , समीर अरोरा , कम्पनी के फील्ड मैनेजर रिशी कौशल भी मोजूद रहे। अवि बेकर्स की तरफ से सभी को केक देकर पुरस्कृत किया गया।  हिमालय कम्पनी की तरफ से शिल्पा डोगरा जी द्वारा दो लक्की ड्रा निकाले गए।
 कम्पनी द्वारा महिलाओं को सुजुकी के नए महिला स्कूटर के बारे में भी जानकारी दी। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को तीज  की शुभकामनाएं दी। सहगल ने बताया की रेनबो क्लब ट्राईसिटी का पहला ऐसा क्लब है जहा समय समय पर हर तरह के कार्यक्रम जैसे सामाजिक , धार्मिक , एवं सांस्कृतक कार्यक्रम होते रहते है |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *