तंबाकू नियंत्रण के लिए हम सब करें सहयोगः विधायक कुलवंत सिंह विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जीएसए का 27वां वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Firmediac news May 27, 2023
Spread the love

तंबाकू नियंत्रण के लिए हम सब करें सहयोगः विधायक कुलवंत सिंह
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जीएसए का 27वां वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

मोहाली 27 मई (गीता)। जनरेशन सेवर एसोसिएशन एक गैर-ला भकारी संगठन है जो 1996 से तंबाकू नियंत्रण के लिए काम कर रहा है। जिसके माध्यम से 27वां वार्षिक विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया, और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए साझेदारी में काम करने वाली एक सदी पुरानी संस्था द यूनियन – साउथ ईस्ट एशिया के सहयोग से। होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र पंजाब, टाटा मेमोरियल, मुंबई, चंडीगढ़ की एक इकाई भी शामिल हुई। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुलवंत सिंह ने 27वीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को तंबाकू के नुकसान से हर तरह से बचाने की जरूरत है. सरकार, अनुसंधान संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों को आगे आने और वर्तमान और भावी पीढ़ियों को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जारी वार्षिक पत्रिका के 27वें संस्करण के लिए जीएसए को बधाई भी दी।
डॉ. आशीष गुलिया, डायरेक्टर, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पंजाब ने कहा, तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। अध्ययनों से साबित हुआ है कि तंबाकू का उपयोग कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग, मधुमेह और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियों से जुड़ा है। इसके साथ ही चंडीगढ़ स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि सेकेंड हैंड स्मोकिंग भी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए चंडीगढ़ न केवल तंबाकू मुक्त बल्कि तंबाकू मुक्त संस्थानों पर भी ध्यान दे रहा है। ओपिंदर प्रीत कौर गिल, डायरेक्टर जेनरेशन सेवियर एसोसिएशन, जिनकी किताब – स्टोरीज ऑफ स्मोक एंड लाइफ का विमोचन हुआ, ने इस अवसर पर कहा कि तंबाकू ड्रग्स का प्रवेश द्वार है। समय पर हस्तक्षेप इन युवाओं को तम्बाकू और बाद में नशीली दवाओं के शिकार होने से रोक सकता है।ष् इस अवसर पर जीजीडीएसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने भाग लिया। हर साल की तरह इस साल भी जीएसए ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें ट्राईसिटी के 16 स्कूलों के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। 50 मेधावी छात्रों को उनके पोस्टर के लिए सम्मानित किया गया। तंबाकू के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन मोगा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक भी पेश किया। इस मौके पर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब डॉ. जसकिरण दीप कौर, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव महान और सचिव मनमोहन बंगा, डॉ. गुरमनदीप सिंह, डॉ. अनुज बिश्नोई, डॉ. गजेंद्र नौताल, आमीज सिंह, सुरजीत कौर, विनीप नागी, विपिन बजाज, हकम सिंह जवंधा
भी शामिल थे ।
मोहालीः- 2 से 4 तक
फोटो कैपसनः विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जीएसए का 27वां वार्षिक कार्यक्रम का दीप प्रजवलित करके शुभारंभ करते व जानकारी देते और माहिरों को सम्मानित करते विधायक कुलवंत सिंह ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *