तुलसी विवाह समारोह में इंद्रजीत गुप्ता और तरसेम गुप्ता परिवार ने निभाया अहम रोल मंदिर मुख्य पुजारी वेदाचार्य मनोज शास्तरी ने पूरी विधि विधान से सपन्न करवाया विवाह

By Firmediac news Dec 2, 2023
Spread the love

 

मोहाली 2 दिसंबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली की तरफ से तुलसी विवाह मंदिर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया, तुलसी विवाह में भगवान विष्णु जी के पक्ष में इंद्रजीत गुप्ता के परिवार और तुलसी माता के तरफ से तरसेम गुप्ता तथा वैशाली गुप्ता के परिवार की तरफ से गोल्डन टाउन सोसायटी सेक्टर 80 से भगवान विष्णु की बारात बैंड बाजा सहित सेक्टर 79 श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में पहुंची, यहां पर उनके स्वागत एवं पूजन करने के लिए अध्यक्ष प्रेमसागर गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील सूद, संतोष शर्मा ,एमपी सिंह, रमेश शर्मा, भगवान दत्त, गंगा शरण वशिष्ठ, के सी शर्मा, अजय गुप्ता, अशोक अरोड़ा, पंकज गुप्ता एवं हेमलता गुप्ता, कमला कटोच, नीरू, मोनिका कटोच, पूनम सूद, पूनम खेरा, जीवन ज्योति, नीलम शर्मा, अंजू शर्मा, अंजू गुप्ता, अनीता शर्मा, टीना ,संतोष वर्मा, अंगूरी देवी, पुष्पा अरोड़ा, सुनीता, सरोज गुप्ता, निधि अग्रवाल, इन भक्तों ने बारात का स्वागत किया । सायं 6ः00 बजे आचार्य मनोज प्रसाद शास्त्री जी द्वारा भगवान विष्णु और तुलसी माता का विधि विधान से फेरे करवाए गए और विवाह संपन्न करवाया गया है । तुलसी माता जी के तरफ से पहले दिन मेहंदी की रसम की गई, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और बारात का स्वागत गोलगप्पा से सांभर, इटली बड़ा, फ्रूट, आइसक्रीम, बर्फी, केला ,समोसा लड्डू, गुजिया और कचौड़ी से किया गया । इसमें भगवान की गोपियों को कलीचड़ी अंगूठियां भी दी गई, कार्तिक महत्तम की जो कथा मंदिर में चल रही थी, उसका भी समापन के उपलक्ष में हवन पूजन किया गया ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *