तेज रफ्तार टिप्पर ने एक्टिवा को मारी टक्कर, पिछले टायर के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

By Firmediac news Oct 1, 2023
Spread the love

मोहाली 1 अक्तूबर (गीता)। एयरपोर्ट रोड पर स्थित सीपी -67 मॉल के ठीक सामने एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अनवर निवासी गांव सोहाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सचर ले जा रहे टिप्पर ने अनवर के एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण टिप्पर का पिछला टायर अनवर के ऊपर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करीब सवा 8 बजे का बताया जा रहा है। टक्कर के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी जिसके बाद सोहाना थाने से आए पुलिस मुलाजिम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फेज-6 सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी।
मृतक के बेटे गुफरान ने बताया कि उसके पिता की मनौली में नाई की दुकान है। वह रात को दुकान से घर आ रहे थे। घर से थोड़ी दूर टिप्पर ने उनके एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने टिप्पर कब्जे में ले लिया है। उसके नंबर से चालक की पहचान की जा रही है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *