थाना मटौर पुलिस द्वारा चलाया गया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

By Firmediac news Sep 4, 2023
Spread the love

थाना मटौर पुलिस द्वारा चलाया गया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान
थाना प्रभारी गब्बर सिंह ने गांव के मटौर के गणमान्य व्यक्तियों संग की बैठक

 

Firmedia c News Channel Team

मोहाली 4 सितंबर (गीता)। पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत मोहाली थाना मटौर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गब्बर सिंह द्वारा सेक्टर 70 स्तिथ श्री सत्यनारायण मंदिर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में गांव मटौर के युवा, महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर गब्बर सिंह ने कहा पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पंजाब में नशा तस्करों पर नकेल पाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा एसएसपी मोहाली डॉक्टर संदीप गर्ग के दिशा निदेशों पर मोहाली की अलग-अलग जगहों से नशीला पदार्थ बरामद किया जा रहा है। उन्होंने यहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि शहर से नशे खत्म करने के लिए वह पुलिस का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने आस पास किसी भी किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशा तस्कर के बारे में पता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस को जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और उसकी पूरी हिफाजत पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आपकी सुरक्षा में 24 घंटे उपस्थित है। इस मौके नरेंद्र कुमार वत्स, गुरजीत सिंह मामा मटौर, जसपाल सिंह बिल्ला, दिलबर खान, जर्मन खान, स्वरूप सिंह, मनदीप सिंह मटौर, सौदागर खान के इलावा बड़ी गिनती में सेक्टरवासी व गांव मटौर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *