दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोडी यूनिवर्सल विरासती अखाड़े ने!

By Firmediac news May 30, 2023
Spread the love

मोहाली 30 मई (गीता)। यूनिवर्सल आर्ट एंड कल्चर वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) मोहाली द्वारा अश्लील और सशस्त्र गायन के खिलाफ आयोजित विरासती अखाड़े की श्रृंखला में 28वां यूनिवर्सल विरासती अखाड़ा मोहाली में आयोजित किया गया। यह अखाड़ा ईपटा के 80वें स्थापना दिवस को समर्पित था। जिस में संजीव विशिष्ट जिला प्रभारी बी जे पी मोहाली मुख्य अतिथि थे। कनाडा से कला प्रेमी मनवीर कौर, राष्ट्रपति अवार्ड विजेता बलकार सिद्धू, दविंदर जुगनी विशेष मेहमान थे। मुख्य अतिथि संजीव विशिष्ट ने अखाड़े के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पूरे पंजाब में इस तरह के विरासती अखाड़े लगाए जाएं ताकि युवाओं और बच्चों का मार्गदर्शन किया जा सके। युवाओं को उनकी विरासत और संस्कृति से अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम का मंच संचालन इंटरनेशनल अलगोजां वादक करमजीत सिंह बग्गा ने बाखूबी से निभाया। अखाड़े की शुरूआत शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा मोहाली में जत्थेदार सतपाल सिंह बागी के संरक्षण में विरासती और फाइटिंग गेम गतका की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल मोह लिया। जबकि मंच पर लोक गायक दीप जन्डोरिया, सुखी, अमृत भिंडर, नेत्रप्रीत सिंह, आर.वी सिंह, गीतकार बहादुर सिंह और पारस कम्बोज ने बुलन्द आवाज मे गायन कर दर्शकांे का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं संगीतकार अवतार सिंह खिवा और साथियो द्वार अपनी प्रस्तुति दी गई । गैरी गिल के निर्देशन में बच्चों द्वारा भांगड़ा की प्रस्तुति की सराहना की गयी। आत्मजीत सिंह निर्देशित झूमर नाच और चन्नी संस्कृति मंच की 60 से 70 साल के युवाओं की प्रस्तुति लोक नाच लुडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा विरासत, संस्कृति और रंगमंच को समर्पित दो हस्तियों संजीवन सिंह नाटककार एव रंगकर्मी और फकीर मौली वाला गीतकार को ताउम्र पंजाबी माँ बोली की सेवा और युवाओं का मार्गदर्शन करती रचनाएँ साहित्य अर्पण के लिए अखाड़े में सम्मानित किया गया।
अंत में सोसायटी के अध्यक्ष रंगकर्मी और अभिनेता नरिंदर पाल सिंह नीना ने सभी दर्शकों का धन्यवाद किया। अमृतपाल सिंह, सुखबीर पाल, गोपाल शर्मा, मंदीप, अनुरीत पाल, हरकीरत पाल, हरदीप, जसदीप, मनिंदरजीत, सरपरस्त गुरप्रीत सिंह खालसा, आदि ने अखाड़े को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। अखाड़े के अंत में सभी अतिथियों पंजाबी 35 अक्षर गुरुमुखी प्लेट देकर सम्मानित किया गया। 28वां यूनिवर्सल विरासती अखाड़ा दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ते हुए समाप्त हुआ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *