दूसरे सोमवार भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला
Firmedia c news channal team
आज सावन के दूसरे सोमवार 70 स्तिथ श्री सत्यनारायण मंदिर में शिव भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला। यहां शिव भक्तों द्वारा अपने-अपने ढंग से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर सेवादार नरेंद्र कुमार वत्स ने बताया सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माना जाता है। कहा जाता है कि इस महीने भगवान शिव को जलाअभिषेक और पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं। आज सुबह से शिव भक्त भोलेनाथ को रिझाने के लिए शिवलिंग का जलाभिषेक करवा रहे हैं और शाम को भगवान शिव का महा शृंगार के दर्शन करेंगे। वत्स ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार देवताओं और राक्षसों के बीच कार हुए समुद्र मंथन में निकले बिश को भगवान शिव द्वारा ग्रहण किया गया था। जिस कारण भगवान शिव के शरीर का ताप बहुत ज्यादा बढ़ गया था उनके ताप को कम करने के लिए देवी देवताओं द्वारा उन्हें जल अर्पण किया था। पुरातन परंपराओं से इस महीने शिवभक्त हरिद्वार मां गंगा जी से कांवड़ के रूप में गंगाजल लाकर विशेष तौर पर भोलेनाथ का महा अभिषेक करते हैं। इस अवसर पर टिंकू बंसल, विभूति नारायण मिश्रा, बावा सिंह, के अलावा बड़ी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित है।