दोआबा ग्रुप में छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हरलीन मिस फ्रेशर और अमृतपाल बने मिस्टर फ्रेशर साहस, उत्साह और निरंतर मेहनत से किया जा सकता है लक्ष्य हासिल: मंजीत सिंह

By Firmediac news Nov 4, 2023
Spread the love

मोहाली 4 नवंबर (गीता)। दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में नए छात्रों के लिए एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोआबा ग्रुप के समूह प्रबंधन द्वारा शमां रोशन कर की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यकारी उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे स्वर्णिम काल होता है , और इस दौरान छात्रों को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को आगे प्रेरित करते हुए कहा कि साहस, उत्साह और लगातार मेहनत से छात्र अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने समूह शबद गायन, कोरियोग्राफी, गिद्दा भांगड़ा प्रस्तुत किया और रैंप पर मॉडलिंग भी प्रस्तुत की। इस दौरान दोआबा मैनेजमेंट की अगली पीढ़ी ने अपने-अपने कोर्स में पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस बीच मॉडलिंग के तीन राउंड हुए जिसमें पहले राउंड में स्टूडेंट्स की पर्सनैलिटी, दूसरे राउंड में ड्रेस और तीसरे राउंड में परफॉर्मेंस पेश की गई। मॉडलिंग के दौरान जजों द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर अमृतपाल मिस्टर फ्रेशर और हरलीन मिस फ्रेशर बनीं और अपने अन्य प्रतियोगियों को पछाड़ दिया। इस दौरान भांगड़ा में संगानी एंड ग्रुप को तीसरा, सोलो डांस में करण त्रिपाठी को दूसरा, स्किट में कुशप्रीत एंड ग्रुप को दूसरा, घूमर डांस में सनाया को पहला स्थान मिला। जबकि मॉडलिंग में दूसरे रनर-अप गुरमाहिक बी.एड, करणवीर सिंह बी.ए., फर्स्ट रनर-अप कोमल प्रीत बी.फार्मेसी और लवप्रीत बी.ए. नाम दर्ज हुआ । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने पंजाब के लोक नृत्य भांगड़ा से कार्यक्रम का समापन किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *