मोहाली 11 मई ( गीता ) । श्री ब्राहम्ण सभा की ओर से अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। इस संबंधी फेज 3बी2 की मार्केट में सभा की ओर से धार्मिक समागम का आयोजन किया। समागम की शुरूआत सभा के प्रधान विशाल शर्मा और चेयरमैन मनोज जोशी द्वारा ज्योति प्रचंड से की गई। इस दौरान समागम को लेकर भव्य दरबार सजाया गया जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। प्रसिद्ध श्री हनुमंत पात्र श्री रसराज महाराज द्वारा संगीतमई सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने भजनों से निहाल किया। साथ कहा कि समाज में ब्राह्मण का एक अलग सम्मान है, इनकी पहचान भगवान परशुराम द्वारा स्थापित आदर्शों से है। परशुराम जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब भगवान परशुराम के पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को आत्मसात किया जाए। गायक मदन शौंकी ने भी समागम के दौरान अपनी प्रस्तुति दी।
समागम में विशेष तौर पर पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा, आप उम्मीदवार मलविंदर कंग, अकाली दल के उम्मीदवार प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा, कांग्रेस उम्मीदवार विजयइंदर सिंगला के बेटे मोहिल सिंगला, भाजपा के जिला प्रधान संजीव वशिष्ट, डिप्टी मेयर कुलजीत बेदी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रिश्व जैन, शहर के कई वार्डों के पार्षदों के अलावा समस्त मंदिर कमेटियों का सभा की ओर से विशेष तौर पर सम्मान किया गया। इस मौके सभा के महासचिव अशोक झा, एडवोकेट संजीव शर्मा, चंद्र शेखर, भूपिंदर शर्मा, रमन सैली, बृज मोहन जोशी, अनीता जोशी, पूर्व प्रधान सुनिल शर्मा, एसडीशर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल मोहाली जिलाध्यक्ष ताहिल शर्मा, पंडित इंद्रमणि त्रिपाठी, दीपक पांडे, नवनीत शर्मा, विशाल शंकर, भाजपा नेता लखविंदर कौर गर्चा, अकाली नेता जसवंत भुल्लर, हरमनप्रीत सिंह प्रिंस समेत कई शख्सीयतें मौजूद रहीं।