नशे के खिलाफ खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिसः बलविंदर सिंह कुंभडा

By Firmediac news Jul 22, 2023
Spread the love

नशे के खिलाफ खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिसः बलविंदर सिंह कुंभडा
समाज सेवी बलविंदर सिंह ने उठाई आवाज, मेहनत लाई रंग, कहा नशे पर लगाम लगाए सरकार
मोहाली 22 जुलाई (गीता)। गांव कुंभडा ने आए दिन यहां के नौजवान पफंस रहे नशे की दलदल और उनके बुरे कारनामों से परेशान नशेडी युवकों के परिजनों के मामले को जब अत्याध्चार एवम भ्रश्टाचार विरोधी फं्रट के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने सख्त आवाज उठाई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पीडितों की वीडियों वायरल होने के बाद अगली दिन गांव कुंभडा में थाना प्रभारी से लेकर स्थानीय डीएसपी ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और नशे के मामले पर विस्तार सहित जानकारी हासिल की ।
इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए समाज सेवी बलविंदर सिंह कुंभडा ने बताया कि उनके गांव में नशे के कारोबार के चलते आए दिन यहां के बेरोजगार युवक नशेडी हो रहे हैं और पीडितों की ओर से मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद जब कोई कार्रवाही न हुई तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन फेस-8 के थाना प्रभारी हिम्मत सिंह और डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल गांव आए थे और पूरी जानकारी हासिल की । युवाओं के परिवारों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाएगा और उन्हें सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं ग्रामीणों ने बलविंदर सिंह कुंभडा और मोहाली पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे बच्चों को जल्द नशे से मुक्ति दिलाकर रोजगार दिया जाए । इस मौके पर हरदीप सिंह, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह परमजीत कौर, नैब सिंह, बचन सिंह, राजिंदर सिंह, सुनीता रानी, कुलदीप कौर और बलविंदर सिंह बिल्लू मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *