नाईपर मोहाली को राजभाषा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया
मोहाली 31 मई (गीता)। नाइपर मोहाली को वर्ष 2022-23 के लिए समस्त नाईपरों की श्रेणी में राजभाषा हिंदी में सराहनीय कार्य-निष्पादन के लिए राजभाषा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार संस्थान को गत दिवस को रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के कर कमलों द्वारा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, औषध विभाग, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में प्रदान किया गया। यह सम्मान औषध विभाग के अनुभागों एवं नियंत्रणाधीन कार्यालय नाईपरों उपक्रमों सम्बद्ध कार्यालय को राजभाषा हिंदी के प्रयोग के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए प्रदत्त किया गया। संस्थान के प्रबंधकों अनुसार यह पुरुस्कार नाईपर, एस.ए. एस. नगर से प्रो. दुलाल पांडा, निदेशक नाईपर एवं श्रीमती प्रौमिला ठाकुर, हिंदी अनुवादक द्वारा प्राप्त किया गया ।