मोहाली 6 दिसंबर (गीता)। इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा लोकहित सेवा समिति के सहयोग से स्वास्तिक विहार में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया जिसमें महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉक्टर की टीम सोहाना हॉस्पिटल मोहाली तथा वीसी आई केयर सेंटर से आई हुई थी जिन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की जनरल सैक्रेटरी सरबानी दत्ता तथा लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर कल्ब व समिति के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य के उदेश्य को प्रमुख रखकर लगाया गया है। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए जनरल मेडिसिन, कैंसर, हड्डियों, आखों, दांतों तथा महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम पहंुची। उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं का ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शूगर, ईसीजी, एचबी, मैमोग्राफी इत्यादि टेस्ट किए गए। सरबानी दत्ता ने बताया कि इनर व्हील क्लब सदैव जनकल्याणकारी कार्यो को करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितैषी कार्यों में अपना योगदान देता रहेगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में क्लब के अन्य सदस्यों में अनिता मिड्ढा, निशा, वीना बंसल व अन्य तथा समिति के अन्य सदस्यों में विनोद कुमार जांब, बलबीर राजपूत, रेशमा व अन्य उपस्थित थे।