निर्जला एकादशी पर लस्सी और दूध सहित फलों का अटूट लंगर लगाया गया
मोहाली 31 मई (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली की ओर से आज बुधवार को सुबह 10ः00 बजे मंदिर के प्रांगण में लस्सी और दूध तथा फलों का लंगर लगाया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रेम सागर गुप्ता अध्यक्ष, एमपी सिंह चेयरमैन, पंकज गुप्ता महासचिव, संतोष शर्मा, केसी शर्मा, कमलजीत सिंह कटोच ,गंगा शरण वशिष्ठ, अशोक बंसल, संजय धींगरा, आचार्य मनोज प्रसाद शास्त्री, सुनील सूद, अजय गुप्ता, रमेश शर्मा तथा महिला मंडल से हेमलता गुप्ता, कमला कटोच, नीरू सूद, पूनम सूद, पूनम खेरा, जीवन ज्योति, नीलम शर्मा, अंजू शर्मा, नीलम शर्मा, अनीता देवी, कांता देवी, अंगूरी देवी, रीमा जैन, टीना, आशा, संतोष वर्मा, चंद्रा देवी, ममता वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, पिंकी, रोचक वशिष्ठ, अनीता मोहल तथा अन्य भक्तों ने हिस्सा लिया। मंदिर अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता और उनकी समूची टीम ने बताया कि निर्जला एकादशी पर महिला मंडल संकीर्तन ने भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सुंदर भजनों पर श्रद्धालु जन भाऊ विभोर होकर के नाच उठे। अंत में आरती की गई और फलों का प्रसाद वितरण हुआ।