मोहाली 21 नवंबर (गीता)। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी इस सप्ताह सेक्टर 68 में स्थित पंचम सोसायटी के फ्लैट मालिकों को आनुपातिक आधार पर मालिकाना हक प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य प्रशासक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संपदा अधिकारी (आवास) को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये रिकार्ड के आधार पर सोसायटी के सभी फ्लैट मालिकों के ऑनलाइन रिकार्ड को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि परियोजना में कुल 448 आवंटी हैं और मालिकों ने आनुपातिक आधार पर स्वामित्व प्राप्त करने के लिए गमाडा को देय राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। श्री गुप्ता ने बताया कि बकाया देनदारी का विवरण वेबसाइट ूूू.चनकं.हवअ.पद पर अपलोड कर दिया गया है। मुख्य प्रशासक ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के फ्लैट मालिकों को बकाया राशि एस्टेट ऑफिसर, गमाडा के पक्ष में मोहाली में देय डिमांड ड्राफ्ट के रूप में पुड्डा भवन, सेक्टर 62 स्थित सिंगल विंडो डेस्क पर जमा करानी होगी। पंचम सोसायटी के फ्लैट मालिकों को आनुपातिक आधार पर स्वामित्व अधिकार जारी करने के लिए व्यक्तिगत आधार पर इन शुल्कों को वहन करना होगा। पर्सनल चार्जेज लगाने का फैसला गमाडा की पहले हुई 28वीं अथॉरिटी मीटिंग में लिया गया था।