मोहाली 8 नवंबर (गीता)। मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने पंजाब में पराली प्रबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बातें तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन जब पंजाब की खेती की बात आती है तो यह सरकार पराली की समस्या का समाधान करने में बुरी तरह विफल रही है।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पराली प्रबंधन को लेकर राज्य सरकारों को कई निर्देश और सुझाव देती है, लेकिन केंद्र सरकार पराली प्रबंधन का खर्च उठाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि भाजपा को काला किसान बिल लाकर किसानों के भीषण संघर्ष पर दिखावा करना था और इन काले कानूनों को वापस लेना था। उन्होंने कहा कि उस दिन के बाद से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पंजाब और खास कर पंजाब के किसानों से दुश्मनी निभा रही है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान ने भारत को अन्न की कमी से मुक्ति दिलाई और देश का पेट भरा। उन्होंने कहा कि आज जब पंजाब के किसानों को राहत की जरूरत है तो कोई भी सरकार किसानों के प्रति अपना समर्थन नहीं जता रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान कई बार कह चुके हैं कि अगर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए तो उन्हें पराली जलाने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है और उल्टे किसानों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर बड़े उद्योगों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि किसानों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को पंजाब के किसानों का दुख-दर्द समझना चाहिए और पराली के मामले में उन्हें राहत देनी चाहिए ।