पंजाब के नामी गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अवैध हथियार सप्लायर को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, सप्लायर के साथ 4 गैंगस्टर भी गिरफ्तार, 26 अवैध हथियार और 14 जिंदा कारतूस बरामद
मोहाली 27 जुलाई (गीता)। मोहाली पुलिस ने पंजाब के नामी गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक गोला-बारूद सप्लायर सहित 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 26 अवैध हथियार और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि पंजाब के नामी गैंगस्टरों के ग्रुप के सदस्यों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला यह हथियार तस्कर विदेश (कनाडा) में बैठे गैंगस्टर प्रिंस चैहान उर्फ प्रिंस राणा ग्रुप के सदस्यों को हथियार सप्लाई करने की आड़ में था, जो मोहाली, चंडीगढ़, पंचकुला और अंबाला में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद खरड़ थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25-11-19 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एसपी (जांच) अमनदीप सिंह बराड़, एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह, डीएसपी (जांच) गुरशेर सिंह संधू के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ मोहाली के प्रभारी शिव कुमार ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न जेलों में बैठे गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर सप्लाई किए गए अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दीपक सिंह उर्फ राणा निवासी गांव कुराली, नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा, विक्रांत पंवार उर्फ विक्की ठाकुर निवासी मोहल्ला किशोर कर्ण, सरदाना, थाना कोतवाली सरदाना, जिला मेरठ यूपी, राहुल उर्फ दाना निवासी गांव शेखुपुरा, जंडियाला गुरु, अमृतसर, बूटा खान उर्फ बंगा खान निवासी गांव तखर, थाना माल एरकोटला, जिला मालेरकोटला और रविंदर सिंह उर्फ काली निवासी आजाद नगर बलौंगी, जिला एसएएस नगर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।