पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट में निवेशकों और टूर ऑपरेटरों पर चढ़ा हरभजन शेरा और बीर सिंह की गायकी का रंग

By Firmediac news Sep 13, 2023
Spread the love

मोहाली 13 सितंबर (गीता)। राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए करवाए गए पहले पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन की शाम करवाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का देश के अन्य राज्यों से आए निवेशकों पर टूर ऑपरेटरों ने खूब आनंद लिया।
पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के इस मंच के द्वारा राज्य के समृद्ध सभ्याचार को प्रदर्शित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हरभजन शेरा और बीर सिंह ने पंजाबी गायकी के अलग-अलग रंगों के द्वारा निवेशकों और टूर ऑपरेटरों की पंजाबी संगीत के साथ मुलाकात करवाई गई। इस अवसर पर पर्यटन और सभ्याचार मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब के सभ्याचार और समृद्ध विरासत संबंधी देश और दुनिया को अवगत करवाने के लिए पंजाब के इतिहास में पहली बार पंजाब टूरिज्म समिट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब टूरिज्म क्षेत्र को प्रफुल्लित करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को दुनिया के नक्शे पर लाने में पंजाबी संगीत का अहम योगदान है और हम अब पंजाब के पर्यटन को और अधिक प्रफुल्लित करने के लिए भी पंजाबी संगीत का प्रयोग करेंगे।
हरभजन शेरा और बीर सिंह की गायकी के रंग को अपनी शानदार प्रस्तुति से निवेशकों और टूर ऑपरेटरों पर पूरा पंजाबी रंग चढ़ गया था। समागम में मंच संचालन सतिन्दर सत्ती द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और गुरमीत सिंह खुड्डियां, पंजाबी गायत्री अफसाना खान, नीरू बाजवा के अलावा जल्द रिलीज होने जा रही पंजाबी फिल्म बूहे बारियाँ की सारी टीम भी उपस्थित थी।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *