मोहाली 29 नवंबर (गीता)। पंजाब कंाग्रेस कमेटी के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग का जन्म दिन उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं की ओर से मनाया गया, जिसमें स्थानीय नेताओं से लेकर अन्य पार्टी वर्कर और राज वंिडंग के चाहने वाले शामिल थे, उपरोक्त जानकारी गौ सेवा कमिशन के सदस्य राजवंत शर्मा ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में दी। राजवंत शर्मा ने कहा कि पीपीसीसी अध्यक्ष का जन्म दिन मनाने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, पंजाब कांग्रेस भवन सेक्टर-15 चंडीगढ़ में एकऋित हुए और वहां पर केक काट कर उनका जन्म दिन मनाया गया। राजवंत शर्मा ने कहा कि पंजाब कंाग्रेस कमेटी के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग एक अच्छे इंसान के साथ-साथ बढिया लीडर है जो सभी को साथ लेकर पार्टी और पंजाब के हित के लिए समय-समय पर अपनी आवाज को बुलंद करते हैं और उनकी कामयाबी और मेहनत पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनके पास डेलीगेट सदस्य पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, के अलावा हैप्पी खेडा पीपीसीसी सदस्य, विपन शर्मा ओएसडी पीपीसीसी अध्यक्ष सहित कैप्टन संदीप संधू व अन्य पार्टी वर्कर उपस्थित थे।