पंजाब सरकार का पंचायतों को भंग करने का फैसला वापस लेना, स्वागत योग्यः पहलवान अमरजीत सिंह गिल
कंाग्रेस पार्टी के रोष धरने के बाद पंचायतों के हक में आया फैसला, पंचायतों में खुशी की लहर
मोहाली 31 अगस्त (गीता)। गत दिनों मोहाली में विकास भवन के सामने कांग्रेस पार्टी का सूबा स्तरीय धरना जिसका मुख्य मकसद पंचायतों को मौजूदा सरकार की ओर से भंग किए जाने के खिलाफ रोष प्रर्दशन करना, और इस धरने के बाद पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार को पंचायतों के भंग किए जाने के फैसले से बैकफुट मारना पडा है और पंचायतों को भंग किए जाने संबंधित फैसला वीरवार को वापस ले लिया गया है जिस संबंधित जल्द ही सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने की उम्मीद है । उपरोक्त विचार राजीव गांधी पंचायती राज्य संगठन इंडियन नैशनल कांग्रेस के जिला मोहाली प्रधान पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने फैसला वापस लिए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में व्यक्त किया ।
पहलवान अमरजीत सिंह गिल पंचायतों को भंग किए जाने और तानाशाहा मौजूदा सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करने के लिए मोहाली में कंाग्रेस पार्टी की ओर से पंचायतों के हक में खडे हो कर रोष प्रर्दशन करके सरकार के फैसले की निंदा की थी,जिसके चलते निंदा करने के बाद आज मानयोग हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद सरकार को बैकफुट मारना पडा । उन्होंने कहा कि जल्द ही एक दो दिन में सरकार को नोटिफिकेशन भी जारी करना पडेगा। उन्होंने कहा कि मानयोग हाईकोर्ट के फैसले का लोक हित में आने वाले इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों को भंग किए जाने वाले पफैसले को जैसे ही वापस लिए जाने की बात समाने आई, वर्तमान में काम करने वाली पंचयातों में खुशी की लहर है ।