डेराबस्सी। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा के भाई धर्मेंद्र शर्मा ने चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों को विकास के मुद्दे पर चुनौती देते हुए कहा है कि दोनों प्रत्याशी पटियाला के सांसद रहे चुके हैं, वह बताएं कि सांसद रहते हुए उन्होंने डेराबस्सी विधानसभा हलके में कितने विकास कार्य करवाए हैं।
धर्मेंद्र शर्मा अकाली दल की स्थानीय टीम द्वारा गांव देवीनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज चुनाव मैदान में उतरी भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर तथा कांग्रेस प्रत्याशी धर्मवीर गांधी अपनी पार्टियों के प्रति वफादार नहीं रहे। सत्ता के लालच में आकर जनता के हितों का सौदा करने वाले नेता आज दलबदल करके फिर से वोट मांग रहे हैं।
धर्मेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि वह काम और किरदार देखने के बाद ही लोकसभा चुनाव के लिए वोट करें।
एन.के.शर्मा ने विधायक रहते हुए डेराबस्सी में कई विकास परियोजनाओं को लागू करवाया है। उसी कार्यकाल के दौरान परनीत कौर व धर्मवीर गांधी सांसद रहे हैं। वह इलाके में वोट मांगने के लिए आने से पहले इस हलके का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएं। इस अवसर पर अकाली दल के सलाहकार भूपिंदर सैनी, युवा नेता बलविंदर सिंह, सलिता सैनी पूर्व जिला परिषद,कुलदीप कौर पूर्व, हरदेव कौर, सुखविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह नंबरदार, गुरमेल सिंह सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, महिंदर सिंह पूर्व पंच, बलकार सिंह, रजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह मिंटू समेत कई गणमान्य मौजूद थे।