मोहाली 22 अक्तूबर । आज शिवसेना हिंदुस्तान को उस समय बल मिला, जब शिवसेना हिंद के पंजाब चेयरमैन अजय गुप्ता शिवसेना हिंद छोड़ कर शिवसेना हिंदुस्तान में शामिल हुए । इस मौके पवन कुमार गुप्ता ने अजय गुप्ता को पार्टी में युवा इकाई पंजाब महासचिव के पद पर नियुक्ति करने की घोषणा की।इस मौके युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम, पंजाब महासचिव ललित शर्मा,उपाध्यक्ष पंजाब रविंद्र सिंगला ,अखिलेश सिंह मोहाली जिला प्रभारी,अश्विनी चौधरी मोहाली जिला चेयरमैंन,दिनेश कुशवाहा मजदूर सेना मोहाली जिला अध्यक्ष ,चंद्रदेव सिंह चौहान उत्तर भारत अध्यक्ष हिंदुस्तान मजदूर सेना मौजूद रहे । इस मौके पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि अजय गुप्ता एक मेहनती और ईमानदार नेता है। शिवसेना हिंदुस्तान पार्टी इनसे उम्मीद करती है, कि अजय गुप्ता पार्टी में अपना योगदान दे कर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस मौके अरविंद गौतम ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत जल्द पार्टी में बहुत बड़े स्तर पर नियुक्तियां की जाएगी और कुछ बड़े हिंदू नेता जो उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अन्य युवा एवम समाज सेवी शिवसेना हिंदुस्तान का दामन थाम कर शिवसेना हिंदुस्तान को मजबूत करेंगे ।इस मौके अजय गुप्ता ने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता जी की तरफ से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वह पूरे समर्पण के साथ निभाएंगे।