पहली चुनावी रिहर्सल में पहुंचे कर्मचारियों का निर्वाचक मस्कट शेरा ने स्वागत किया सेल्फी प्वाइंट और शेरा के साथ मतदान कर्मियों द्वारा ली गई तस्वीरें

By Firmediac news May 5, 2024
Spread the love

 

मोहाली 5 मई ( गीता ) । लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज मतदान कर्मचारियों के पहले आंदोलन के दौरान, जहां जिला चुनाव कार्यालय द्वारा मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब, मस्कट शेरा लोकसभा चुनाव के दौरान 2 के एडम कैड बट चुनाव कर्मचारियों का स्वागत कर रहे थे । जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्रो. गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र साहिबजादा अजीत सिंह नगर का चुनाव रिहर्सल स्कूल ऑफ एमिनेंस, 3बी 1, मोहाली में करवाया गया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-सह-सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दीपांकर गुप्ता की टीम ने प्रशिक्षण केंद्र में सेल्फी पॉइंट बनाए थे, जिस पर मतदान कर्मचारी फोटो खींच रहे थे और अपने हाथों में श्चोना दा पर्व, देश दा गर्वश् के बैनर लिए हुए थे लोकतंत्र के लिए, हम डाक मतपत्र से मतदान करेंगे।” इस दौरान चुनाव कर्मचारियों को फॉर्म नंबर 12 भरकर डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म 12 ए भरकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर चुनाव कानूनगो जगतार सिंह, स्वीप टीम सदस्य नीटू गुप्ता व मितेश कुमार चुनाव कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। शेरे के साथ तस्वीरें लेने के बाद स्टाफ काफी उत्साहित नजर आया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *